Bahraich news : वन ग्राम वासियों का हल्ला बोल, वनकर्मियों के खिलाफ SDM सदर को सौंपा शिकायती पत्र
Bahraich news : वन ग्राम वासियों का हल्ला बोल, वनकर्मियों के खिलाफ SDM सदर को सौंपा शिकायती पत्र.
बहराइच जिले के में मिहीपुरवा तहसील के वन ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सदर पूजा यादव को एक शिकायती पत्र सोपा है। उनका आरोप है कि आधा दर्जन वन ग्राम वासियों से वन विभाग के छोटे कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है उनका कहना है कि 6 ग्राम में प्रति घर से 10 किलो गला लिया जाता है जो गला देने की स्थिति में नहीं होते उनसे 100 से 200 रुपए तक की वसूली की जाती है इसको लेकर वह वह बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी मोनिका रानी से मिलने पहुंची गोरखपुर में शासन की बैठक होने के कारण उनसे मुलाकात ना हो सकी के कारण वन ग्राम वासियों को एसडीएम सदर पूजा यादव को शिकायती पत्र सौंपा गया प्रशासन द्वारा मामले में जांच कर कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है वन ग्राम वासियों का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलता वह चुप नहीं बैठेंगे।


Post a Comment