24 C
en

Bahraich news : कारीकोट में आरएनएच फाउंडेशन के द्वारा आयोजित हुआ मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर

 कारीकोट में आरएनएच फाउंडेशन के द्वारा आयोजित हुआ मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर




स्वयंसेवकों के सहयोग से सैकड़ो की संख्या में निशुल्क इलाज करवाने पहुंचे ग्रामीण



750 मरीज का हुआ नेत्र परीक्षण,


सीतापुर आंख अस्पताल में होगा 86 मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन



बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के  मेला प्रांगण में आरएनएच फाउंडेशन (रज्जू भैया नेत्र सेवा) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग से मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 750 से ज्यादा मरीज का नेत्र परीक्षण किया गया नेत्र परीक्षण में 86 मोतियाबिंद मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन के लिए बस के द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल लेकर जाया गया वहीं इस दौरान आरएनएच फाउंडेशन के संस्थापक रवि अग्रवाल ने बताया की सभी 86 मोतियाबिंद मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन के उपरांत दूसरे दिन उनको वापस बस द्वारा घर छोड़ दिया जाएगा 

वही वीडियो फिल्म के द्वारा नेत्र के रख रखाव के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी भी दी गई


आरएनएच फाउंडेशन के संस्थापक रवि अग्रवाल ने बताया कि आरएनएच फाउंडेशन आंख से संबंधित रोगों के उपचार के लिए लगातार प्रयासरत है इस दौरान फाउंडेशन के संस्थापक रवि अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, डॉक्टर सोमनाथ शुक्ला ,अरविंद मिश्रा, व  इंद्र कुमार और स्थानीय प्रबंधन में आरएसएस संघ परिवार के जिला प्रचारक अजय ,गिरजापति त्रिपाठी, महेश्वर ,क्रांति मिश्रा ,राम सिंह, कृष्ण ,कन्हैया, शोभित सिंह का अहम योगदान रहा

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/