24 C
en

Bahraich news : चफरिया गांव में निकला जहरीला सांप वनकर्मियों ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा




 चफरिया गांव में निकला जहरीला सांप


वनकर्मियों ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा



बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्निया घाट  के सुजौली रेंज के चफरिया गांव में राजेश कोटेदार के गोदाम में एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया कोबरा सांप को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मामले की सूचना तत्काल सुजौली रेंज के वनकर्मियों को दी गई इस दौरान मौके पर पहुंचे वनकर्मियों के द्वारा रेस्क्यू कर जहरीले सांप को पकड़ लिया गया और जहरीले सांप को पकड़कर घने जंगल में छोड़ दिया गया है वही सांपों के हमले के प्रति बचाव हेतु ग्रामीणों को वन कर्मियों ने जागरूक भी किया है इस दौरान वनरक्षक अवध बिहारी शुक्ला व वाचर विकास राजपूत मौजूद रहे

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/