24 C
en

मायावी को खत्म करना चाहते थे सपाई, ओमप्रकाश ने सपा से बताया खुद को खतरा


सुभासप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर में सपा में शामिल होने की बात को अफवाह बताया है कहां जहां हम रहते हैं वहां ईमानदारी से रहते हैं बताया सोशल मीडिया पर हमें धमकाया जा रहा है और गाली दिया जा रहा है खुद को सपाईयों से जान का खतरा बताया कहा जब सपा की सरकार थी तो कहा जाता था कि गुंडो की सरकार है सपाई गुंडे तो मायावती को खत्म करने वाले थे बताया यह कहीं भी कोई भी अप्रिय घटना कर सकते हैं यह बहुत शातिर लोग हैं। वही स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिन्दू धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर कहा उन्हें उन्हें सपा में भेजा ही गया है सपा को खत्म करने के लिए।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/