Ballia News: चाकू हत्याकांड में निर्दोष नौजवानों को फ़साने का आरोप
बलिया: बलिया के गड़वार थाना अंतर्गत चिलकहर में हुए दिनदहाड़े निर्मम चाकू हत्याकांड के मामले में क्षत्रिय भारत महासभा ने एसपी कार्यालय पहुंच कर पत्रक सौंपा। बताया जिले के थाना गढ़वार अंतर्गत ग्राम सभा चिलकहर चाकू हत्या कांड में निर्दोष पढ़ने वाले युवकों को रंजिशवश फसाया जा रहा है जो गलत है। घटना को अत्यंत दुखद बताया कहा जो मुख्य आरोपी है उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन निर्दोष नौजवान पढ़ाई करने वाले लड़कों का नाम पुरानी रंजिशवश वादी मुकदमा के तरफ से एफआईआर में अंकित कराने का आरोप लगाया जो कि न्याय हित में उचित नहीं होना बताया।

Post a Comment