Bahraich News: कुत्ते ने मासूम व युवक को काटा
Bahraich News: कुत्ते ने मासूम व युवक को काटा
बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में कुत्ते को लेकर लोग खौफ में हैं। कुत्ते ने एक मासूम व युवक को काट कर घायल कर दिया। दो मवेशियों को भी निशाना बनाया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से कुत्ते को पकड़वाने की मांग की है।
हरदी थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी राधिका (3) सोमवार को घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान उसे कुत्ते ने काट लिया। मासूम की चीख सुनकर परिजन दौड़े और डंडा फटकार कर कुत्ते को भगाया। कुत्ते ने गांव निवासी विनोद कुमार (40), बहादुर की बछिया व राजकुमार की पड़िया को भी काट कर घायल कर दिया। अचानक हुए कुत्ते के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि आवारा कुत्ते हमलावर हो गए हैं। इसकी जानकारी होने के बाद से सभी को सचेत किया जा रहा है। छोटे बच्चों को गांव में घूमने से मना कर पहरेदारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुत्ते के पागल होने की आशंका के बाद से सभी दहशत में हैं। पशुपालन विभाग से कुत्ते की पहचान कर पकड़ने की मांग की गई है
Post a Comment