Basti News: स्टेट एनक्वास टीम ने परखी पीएचसी कुदरहा की गुणवत्ता
कुदरहा, बस्ती अजमत अली: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में दूसरे दिन एनक्वास प्रमाण पत्र के लिए गुणवत्ता जांच करने आई स्टेट टीम ने कल के बचे दो विभागों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। अस्पताल व्यवस्था के कुल 6 विभागों में से टीम ने कल चार विभागों का निरीक्षण किया था। शेष बचे दो विभाग नेशनल हेल्थ प्रोग्राम और सामान्य प्रबंधन के बारे में आज टीम ने जानकारी ली।
मंगलवार को निरीक्षण के दूसरे और अंतिम दिन डॉ कमल मिश्रा और जिला क्वालिटी मैनेजर डॉक्टर अजय कुमार ने सबसे पहले नेशनल हेल्थ प्रोग्राम के रिकॉर्ड चेक किए। नेशनल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत मलेरिया कैंसर टीवी लेप्रोसी वृद्धावस्था जनित बीमारियां मानसिक रोग आदि के इलाज के रिकॉर्ड के साथ इलाज की तौर तरीकों के बारे में जानकारी ली। मरीज के अस्पताल में आने से लेकर दवा लेकर जाने तक की सारी प्रक्रिया के बारे में संबंधित लोगों से सवाल किए। नेशनल हेल्थ प्रोग्राम संबंधित जानकारी देने वालों में डॉ अश्वनी यादव, बीसीपीएम राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, राजेंद्र, विशाल हरीश, गिरीश आदि शामिल रहे।
नेशनल हेल्थ प्रोग्राम को देखने के बाद टीम ने अस्पताल की सामान्य प्रबंधन के बारे में निरीक्षण किया। अस्पताल में पार्किंग, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ सफाई, उपकरणों के रखरखाव को क्वालिटी टीम ने मानक पर परखा। सामान्य प्रबंधन से जुड़े सवालों का सामना डॉ फैज वारिस और जेपी वर्मा नें किया। जांच खत्म कर टीम शाम को 4 बजे वापस चली गई। अगर गुणवत्ता की मानकों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर एक बार खरा उतरता है तो एनक्वास प्रमाणपत्र प्राप्त करने का गौरव अस्पताल को मिलेगा। क्वालिटी की जांच करवाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ शशि, डॉ मनोज पांडे, देवेंद्र, रजनी, शुभम, बदरे आलम, विनोद सिंह, सुशील सिंह, अभिषेक पाल, राम प्रकाश गुप्ता, रविंद्र यादव, अनुपम, मंजू, सुमन, अभय मिश्रा, गिरीश चंद, इब्राहिम खान, अभिषेक पाल शामिल रहे।
Post a Comment