24 C
en

Bahraich news : कांग्रेस कमेटी ने राजौरी में शहीद हुए पुलिस के जवानों को दी श्रद्धांजलि.

Bahraich news : कांग्रेस कमेटी ने राजौरी में शहीद हुए पुलिस के जवानों को दी श्रद्धांजलि.



 शुक्रवार शाम बहराइच जनपद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल के नेतृत्व में सेनानी परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसजनों ने अनंतनाग तथा राजौरी में शहीद हुए जवानों व पुलिस अधिकारियों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।



इस संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने कहा कि सेना के जवानों और पुलिस अधिकारियों की अनंतनाग और राजौरी में विगत दिनों आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहादत हो गई. जिससे पूरा देश शोक संतप्त है. भाजपा सरकार में आए दिन लापरवाही की वजह से सुरक्षा बलों पर हमले होते रहते हैं. भाजपा सरकार सेना के नाम पर राजनीति तो करती है लेकिन उनको बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं उपलब्ध करा पाती है. भारतीय सेना में वीर जाबाज सैनिक पूरी निष्ठा और कर्तव्य के साथ देश की सेवा कर रहे हैं, उन पर प्रत्येक भारतीय को गर्व हैं.






Older Posts
Newer Posts

Post a Comment