Bahraich news : दो दिवसीय दौरे पर बहराइच जनपद पहुंचे बाल श्रम आयोग के राज्यमंत्री देवेंद्र शर्मा.
Bahraich news : दो दिवसीय दौरे पर बहराइच जनपद पहुंचे बाल श्रम आयोग के राज्यमंत्री देवेंद्र शर्मा.
एंकर: बहराइच में उत्तर प्रदेश राजपाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ देवेंद्र शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे। जहां उन्होंने आश्रम पद्धति विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जिला जेल और अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बाल श्रम पर प्रभावी अंकुश लगाना की प्राथमिकताओं में शुमार है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम, बाल यौन शोषण, बाल भिक्षा वृत्ति, बाल विवाह और नशा को लेकर जागरूकता अभियान पंचायत स्तर तक चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बच्चों के चेहरे की मुस्कान को ढूंढने मै निकला हूं। जब तक बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नहीं ला दूंगा तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों को और बच्चों के संरक्षण की चिंता बाल संरक्षण आयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण किया जहां माता-पिता के साथ जेल में बंद उनके बच्चों की शिक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके खेल और मनोरंजन के भी प्रबंध किए जा रहे हैं।
Post a Comment