24 C
en

Bahraich News: सड़क पर पड़ी मिट्टी से फिसली बाइक युवक की हुई मौत

 


बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र निवासी एक युवक बहराइच से घर लौट रहा था। निर्माणाधीन मार्ग के किनारे पड़ी मिट्टी से बाइक फिसल गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था, जिसके चलते सिर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मकरनपुर निवासी प्रवेश कुमार दीक्षित (23) शुक्रवार को किसी कार्य से बहराइच आया था। रात को वह घर जा रहा था। इसी दौरान बहरादच- कटाईघाट मार्ग पर मिर्जापुर चौराहे के पास सड़क के किनारे पड़ी मिट्टी के कारण बाइक फिसल गई। हेलमेट न लगाने से प्रवेश के सिर में गंभीर चोट आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment