24 C
en

Ballia News: भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार



थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार । 09.09.2023 को थाना बांसडीह के उ0नि0 श्री कलाप कलाधर त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुखविर की सूचना पर अवैध देशी शराब अपमिश्रित कर रहे 01 नफर अभियुक्त *1 सुग्रीव विन्द पुत्र स्व0 सूरज विन्द निवासी ग्राम राजपुर( भाई जी के बारी) थाना बांसडीह जनपद बलिया* को राजपुर भाई जी के बारी के पास से गिरफ्तार किया गया ।
 जिसके कब्जे से 4 जरिकैन में कुल 80 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब, 600 ग्राम यूरिया,100 ग्राम नौसादर, 100 ग्राम फिटकरी, तथा 100 ग्राम नमक बरामद हुआ । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 402/23 धारा 60 EX Act व धारा 272, 273 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया । 
 
 *पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
  1. मु0अ0सं0  402/23 धारा 60 EX Act व धारा 272, 273 भा.द.वि थाना बांसडीह जनपद बलिया ।  

*बरामदगी* 

1. 04 जरिकैन में कुल 80 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब
2. 600 ग्राम यूरिया,100 ग्राम नौसादर, 100 ग्राम फिटकरी, तथा 100 ग्राम नमक


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*  

1. सुग्रीव विन्द पुत्र स्व0 सूरज विन्द निवासी ग्राम राजपुर( भाई जी के बारी) थाना बांसडीह जनपद बलिया 


*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री कलाप कलाधर त्रिपाठी थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
2. का0 राजू कुमार
3. का0 धीरज मौर्या
4. म0का0 आरती देवी
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment