24 C
en

Ballia News: दहेज़ हत्या में मां-बेटा गिरफ्तार, अब खाएंगे जेल की हवा


दोकटी जनपद बलिया पुलिस द्वारा दहेज हत्या से संबंधित अभियुक्त व अभियुक्ता को किया गया  गिरफ्तार। थाना दोकटी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 08.09.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 158/2023 धारा 498 ए,304बी भादवि0 व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त *1. धर्मेन्द्र यादव पुत्र हरेराम यादव व अभियुक्ता 2. गीता देवी पत्नी हरेराम यादव निवासीगण रामनगर थाना दोकटी जनपद बलिया* को दलन छपरा टैम्पू स्टैण्ड से समय 12.30 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।  

*पंजीकृत अभियोगः-*
1.  मु0अ0सं0 158/2023 धारा 498 ए,304बी भादवि0 व ¾ डीपी एक्ट थाना दोकटी जनपद बलिया।

*गिरफ्तार अभियुक्त* 
1. धर्मेन्द्र यादव पुत्र हरेराम यादव(मृतका के पति) 
2. अभियुक्ता गीता देवी पत्नी हरेराम यादव (मृतका की सास) निवासीगण रामनगर थाना दोकटी जनपद बलिया।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
 1.  श्री मदन पटेल थानाध्यक्ष दोकटी जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 श्री अखिलेश यादव थाना दोकटी जनपद बलिया ।
3. कां0 अंकित यादव थाना दोकटी जनपद बलिया ।
4. कां0 ज्योतिष यादव थाना दोकटी जनपद बलिया ।
5. म0कां0 तारा वर्मा  थाना दोकटी जनपद बलिया ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment