24 C
en

Ballia News: स्कार्पियो वाला निकला बकरी चोर, बकरी के साथ तमंचा कारतूस भी बरामद



थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा बकरी चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त की गयी 01 अदद स्कार्पियो बरामद। थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स व उ0नि0 दयाराम यादव मय फोर्स द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग/ बैरिकेटिंग कर मु0अ0स0- 279/23 धारा 379 भादवि, बकरी चोरी से संबंधित *01 नफर अभियुक्त परवेज अंसारी पुत्र खुर्शीद अंसारी निवासी सरवां थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष* को खेजुरी मोड़ के पास से समय करीब 03.20 AM बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 अदद सफेद स्कार्पियो तथा चोरी गयी 04 राशि बकरी बरामद किया गया ।
रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर स्कार्पियो का चालक भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभियुक्त से उसका नाम पता पूछा गया तो बताया कि उसका नाम – मु0 आदिल पुत्र मकसूद अहमद निवासी मलिक टोला थाना कोतवाली जनपद मऊ है, जो बकरी चोरी की घटना में शामिल था । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।   

*संबंधित अभियोग का विवरण-*
1. मु0अ0सं0- 279/23 धारा 379 भादवि , बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मनियर बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. परवेज अंसारी पुत्र खुर्शीद अंसारी निवासी सरवां थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष
*फरार अभियुक्त-*
1. मु0 आदिल पुत्र मकसूद अहमद निवासी मलिक टोला थाना कोतवाली जनपद मऊ
*बरामदगी विवरण-*
1. चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कार्पियो
2. 04 राशि चोरी गयी बकरी
3. 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर
4. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना मनियर-*
1. उ0नि0 श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव
2. उ0नि0 दयाराम यादव
3. हे0का0 ब्रजेश राय
4. का0 संजय कुशवाहा
5. का0 महेन्द्र कुमार
6. का0 अखिलेश यादव
7. हे0का0चा0 रजनीश सिंह


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment