Ballia News: स्कार्पियो से शराब तस्करी, चालक फरार
दुबहड थाना पुलिस द्वारा एक चार पहिया वाहन स्कोर्पियो से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 103.68 लीटर बरामद ।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र मय हमराही फोर्स द्वारा मुखवीर की सूचना पर बलिया से बिहार जाते समय नंगवा वंधे पर समय करीब 12.45 बजे को अज्ञात अभियुक्त चालक* द्वारा चार पहिया *वाहन स्कोर्पियो न0 DL6CL 0101 से तस्करी हेतु 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (8 PM फ्रूटी पैक) कुल मात्रा 103.68 लीटर को ले जाते समय बरामद किया गया मौके से स्कोर्पियो सवार अज्ञात अभियुक्त गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जिसके सम्बन्ध में थाना दुबहड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
Post a Comment