24 C
en

Ballia News: बाइक से शराब तस्करी, दो तस्कर तीन पेटी के साथ गिरफ़्तार



दुबहड़  थाना पुलिस  द्वारा 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 मोटर साइकिल ग्लैमर पर ले जा रहे 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 25.92 लीटर बरामद।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र मुखवीर की सूचना पर बलिया से बिहार जाते समय जनेश्वर मिश्र सेतु पर समय करीब 13.45 बजे अभियुक्तगण 1.मनोज कुमार साहनी पुत्र सुभाष साहनी निवासी यारपुर बेदुआ थाना कोतवाली बलिया 2. दिवाकर यादव पुत्र अक्षय यादव निवासी सोबई वांध थाना सुखपुरा  जिला बलिया* द्वारा एक मोटरसाईकिल ग्लैमर UP60AN 5810 से तस्करी हेतु 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (8 PM फ्रूटी पैक) कुल मात्रा 25.92 लीटर को ले जाते समय गिरफ्तार किया गया उक्त के सम्बन्ध में थाना दुबहड  पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment