Ballia News: सपा सांसद डिम्पल यादव के खिलाफ अभद्र ट्वीट मामला, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल आपस में एक दूसरे पर शब्दों का वाण चला रहे हैं, वहीं बलिया में एक युवक ने किसी और पर नहीं बल्कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र ट्वीट किया है।
ट्वीट करने वाला बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मनियर थाना प्रभारी की तहरीर पर थाना क्षेत्र के दक्षिण पटखौली गांव निवासी आरोपी युवक रामधनी कुमार राजभर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 505(2), 504 व सूचना प्रौद्योगिकी संसोधन अधिनियम की धारा 67 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । CO (सर्किल ऑफिस ) भूषण वर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment