24 C
en

Ballia News: जिला पुस्तकालय का कायाकल्प आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए जिला पुस्तकालय बना वरदान



कहते हैं की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो इंसान नामुमकिन काम को भी मुमकिन बना देता है। बलिया जनपद का जिला पुस्तकालय कभी बदहाली के आंसू गिराया करता था। किताबों से लेकर कुर्सियों  पर धूल जमी रहती थी। जिला पुस्तकालय की बदहाली देखकर बलिया के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इसके कायाकल्प का बीड़ा उठाया ।जिलाधिकारी के प्रयासों से बलिया का जिला पुस्तकालय अब नए कलेवर के साथ छात्रों के लिए उपलब्ध है ।पुस्तकालय में सबसे पहले देश का संविधान रखा गया है। वहीं पुस्तकालय में अब वाईफाई, कंप्यूटर और बैठने के लिए अच्छी कुर्सियां भी लगाई गई हैं ।जिला पुस्तकालय में एनडीए, यूपीएससी ,जेइ, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जिला पुस्तकालय वरदान साबित हो रहा है। वही जिला पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं ,उनके लिए जिला पुस्तकालय एक बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। वहीं बलिया के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जिला पुस्तकालय को बेहतर बनाने के पीछे बच्चों के सुंदर भविष्य के निर्माण का सपना है जो किताबों के जरिए ही ज्ञान के माध्यम से मिल सकता है। वहीं जिलाधिकारी ने नई पहल करते हुए सभी लोगों से प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें दान करने की अपील भी की है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment