बलिया: पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करना पड़ा महंगा,अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर साइबर क्राइम
बलिया: अगर आप वीडियो कॉल पर किसी अपनो से बात कर रहे है तो फिर सावधान हो जाये वरना बिना कुछ किये भी हनीट्रैप के जाल में बुरी तरह से फस सकते है और आप से मोटी रकम वसूली जा सकती है। ताजा मामला बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र का है जहाँ एक शादी शुदा व्यक्ति अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करता है जैसे ही फोन काटता है फोन पर एक अज्ञात नम्बर से वीडियो मिलता है। वीडियो को देख व्यक्ति हैरान हो जाता है। फिर पीड़ित से मैसेज और फोन के द्वारा वीडियो को डिलीट करने के लिए पैसे की डिमांड की जाती है और वो फोन साइबर क्राइम दिल्ली के नाम से आता है, कहा जाता है आप के घर पुलिस और मीडिया पहुंच सकती है आप की अश्लील वीडियो वायरल हो रही है। ये सुनते ही पीड़ित द्वारा किसी तरह से 6 हाजर रुपये उनको ऑनलाइन भेज दिया जाता है। फिर एक और वीडियो को डिलीट करने के लिए पुनः पैसे की डिमांड की जाती है और आठ सौ रुपये भेज दिए जाते है। फिर क्या था पीड़ित ने वीडियो को ध्यान से देखा तो वीडियो पत्नी से बात करने के दौरान का था लेकिन एडिट कर के वीडियो को अश्लील बना कर ब्लैकमेल किया जा रहा था। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र दिया आरोप है कि कोई सुनवाई नही है फिर बलिया मुख्यालय साइबर सेल से इसकी शिकायत की लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं की गई। थक हार कर पीड़ित ने मीडिया से गुहार लगाई है ताकि ऐसे झांसो में कोई और ना पड़े और खुद को सावधान रखें।
Post a Comment