बृजमनगंज थाना क्षेत्र में चोरों का हौसले बुलंद एक बार फिर चोरी कर पुलिस को दी चुनौती
बृजमनगंज/महराजगंज: थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा गोपालपुर टोला बहरेवा में बीती रात अज्ञात चोरों ने अब्दुल कुदूस के यहां चोरी कर एक बार फिर घटना का अंजाम दिया। अब्दुल कूदूस ने बताया बीती रात मेरे घर के बाहर नल के पास लगा दो हॉर्स पावर का मोटर टुल्लू पंप चोरी हो गया इस बात की जानकारी रात 2 से 3 के बीच हुई जब घर में मेरे परिवार के लोगों को नल पर जाने की जरूरत पड़ी। तब जा के पता चला । वहीं ग्रामीण का कहना है। की आए दिन चोर अपना हाथ साफ कर रहे हैं। कुछ महीने से क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सुनाई दे रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन आंख मूंदे हुए है।वहीं थानाअध्यक्ष को तहरीर देकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई। कि अब देखना है पुलिस प्रशासन इस बात को लेकर कितने गंभीरता से कार्य करती है।
Post a Comment