Bahraich news :पिंजडा लगने के बावजूद तेंदुए की चहलकदमी जारी 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रही वन विभाग की टीम देर रात आजमगढ़पुरवा में पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने किया हमला
पिंजडा लगने के बावजूद तेंदुए की चहलकदमी जारी
24 घंटे मॉनिटरिंग कर रही वन विभाग की टीम
देर रात आजमगढ़पुरवा में पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने किया हमला
बहराइच जिले के कतर्निया घाट के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत आने वाले लोहरा व आजमगढ़ पुरवा गांव में लगातार तेंदुए का आतंक जारी है तेंदुए के हमले से निजात दिलाने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन भी मौके पर पहुंचे थे और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजडा भी लगवाया था इन सब के बावजूद देर रात आजमगढ़पुरवा गांव में तेंदुआ विचरण करता रहा इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि देर रात तेंदुआ बुद्धू के घर पर घुस गया और पास में ही मौजूद पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया आसपास के लोगों के जग जाने पर तेंदुआ मौके से भाग गया
क्षेत्रीय ग्रामीण बनारसी,अमृतपाल सिंह आदि ने बताया की मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है वहीं तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में है
Post a Comment