24 C
en

Bahraich news : फेसबुक पर सांसद और विधायक को अशब्द कहना पड़ गया भारी , केस हो गया दर्ज

 Bahraich news : युवक ने सांसद और विधायक को कहे अपशब्द, केस दर्ज





बहराइच। शहर के मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी युवक के फेसबुक पर दूसरे युवक ने सांसद और विधायक पर अपशब्द कहते हुए टैग कर शेयर कर दी। जिस पर युवक ने नामजद केस दर्ज कराया है। मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी चंद्र भूषण सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है।


उनका कहना है कि शहर के घसियारीपुरा मोहल्ला निवासी राहुल प्रजापति के फेसबुक एकाउंट पर सांसद बहराइच और सदर विधायक को अपशब्द कहते हुए पोस्ट किया गया। उसके बाद इस पोस्ट को चंद्रभूषण के अकाउंट पर शेयर किया गया। जिस पर केस दर्ज किया जाए। प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि सोमवार को मिले तहरीर पर राहुल प्रजापति के फेसबुक आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment