Bahraich news : दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत चार घायल
दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत चार घायल
मिहीपुरवा नानपारा लखीमपुर राजमार्ग पर रविवार को देर शाम हुई दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में लखनऊ मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही एक की मौत हो गयी तथा चार गम्भीर रूप से घायलों का सीएचसी मिहीपुरवा पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है मिहीपुरवा निवासी मौसम शुक्ला 40 वर्ष अपनी स्कूटी UP40BB4615 से साथी अंकित के साथ जालिमनगर पुल की ओर जा रहे थे गूढ़ के पास सामने से तेज रफ्तार मोटर साइकिल UP40AW3127 से गिरगिट्टी निवासी दिलीप पुत्र कन्धई से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये सभी घायलों को उपचार है हेतु सीएचसी मिहीपुरवा लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मौसम शुक्ला की गम्भीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया ट्रामा सेन्टर पंहुचते ही मौसम शुक्ला ने दम तोड दिया अन्य घायलों का इलाज बहराइच जिला अस्पताल में किया जा रहा है वहीं दूसरी घटना नैनिहा मण्डी खपरा वन चौकी के बीच हुई है जहां पर जंगल में सडक संकरी होने के कारण साइड देने के चक्कर में एक अज्ञात पिक अप से पकरा देवरिया निवासी चिम्मन महराज के मोटर साइकिल को ठोकर मारकर घायल कर दिया है जिन्हें सीएचसी मिहीपुरवा लाने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है दोनों घटनाओं में लोगों ने हेलमेट नही पहने थे तथा दोनों दुर्घटनाओं वाली जगहों पर वन क्षेत्र होने के कारण सडक की चौड़ाई कम है ।
Post a Comment