Bahraich
Bahraich News: केवाईसी के नाम पर ठगों ने उड़ाए रुपए, पुलिस ने करवाए वापस
Bahraich News: केवाईसी के नाम पर ठगों ने उड़ाए रुपए, पुलिस ने करवाए वापस
बहराइच। कोतवाली देहात के घसियारी पुरा मोहल्ला निवासी अर्चना मिश्रा को केवाईसी के नाम पर साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद पीड़िता ने साइबर सेल से मदद की गुहार लगाई थी। साइबर टीम ने सोमवार को पीड़िता के खाते में पैसे वापस करवा दिए।
साइबर क्राइम नोडल एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात के घसियारी पुरा निवासी अर्चना मिश्रा को साइबर ठगों ने लिंक भेज कर केवाईसी करवाने की बात कही थी। ठगों के झांसे में आकर अर्चना ने लिंक पर क्लिक किया था और उनके क्रेडिट कार्ड से 96, 233 रुपए गायब हो गए थे। जिस पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल प्रभारी पंकज सिंह, कोतवाली देहात के निरीक्षक संतोष त्रिपाठी आदि की टीम ने पीड़ि़ता के खाते में पैसे वापस करवा दिए हैं।
Via
Bahraich
Post a Comment