24 C
en

bahraich news : कतर्नियाघाट में घायल बाघ की तलाश में लगाई गई तीन टीमें

 कतर्नियाघाट में घायल बाघ की तलाश में लगाई गई तीन टीमें




आपसी संघर्ष में हुई थी एक बाघ की मौत 



बहराइच जिले के कतर्नियाघाट में बाघों के आपसी संघर्ष में घायल हुए दूसरे बाघ की तलाश तेज कर दी गई है जिसको लेकर वन विभाग के द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है जो जंगल में लगातार मॉनीटरिंग कर रही हैं इस दौरान लगाए गए ट्रैप कैमरों की फुटेज की भी हर 12 घंटे पर जांच की जा रही है ताकि घायल बाघ का समय रहते पता लगाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके


इससे पहले कतर्नियाघाट रेंज के बर्दिया के पास खेत में आपसी संघर्ष में एक बाघ की मौत हो गई थी जबकि एक बाघ को घायल होना बताया जा रहा है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment