04d
31.49 C
Mau
Tuesday, July 15, 2021

Bahraich news : तालाब में डूबी दो बालिकाओं की मौत, घर में पुताई के लिए मिट्टी निकालने गई थीं दोनों बहनें

 Bahraich news : तालाब में डूबी दो बालिकाओं की मौत, घर में पुताई के लिए मिट्टी निकालने गई थीं दोनों बहनें




बहराइच जिले के बहबुलिया महादा गांव निवासी बालिकाएं शनिवार को गांव में स्थित तालाब में मिट्टी निकालने के लिए गई थीं। मिट्टी निकालते समय एक बालिका तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में दूसरी बालिका भी डूब गई।


गांव के लोगों ने प्रयास करके दोनों के शव बरामद कर लिए, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिसिया थाना क्षेत्र के बहबुलिया महादा गांव निवासी रजिया (10) पुत्री सूफियान और मौसमी (11) चचेरी बहनें थीं। शनिवार दोपहर में घर की पुताई के लिए दोनों मिट्टी निकालने के लिए गांव में स्थित तालाब पहुंची थीं।


तालाब में मिट्टी निकालते समय रजिया का पैर फिसल गया, वह पानी में डूबने लगी। जिस पर मौसमी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन कुछ देर में मौसमी भी पानी में डूब गई। काफी देर तक चचेरी बहनें घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की।


तलाश के दौरान तालाब में दोनों के शव मिले। जिस पर परिवार के लोग रोने लगे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चचेरी बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की मौत से दो परिवार में कोहराम मच गया है।


वहीं मामले पर जानकारी देते हुए एसडीएम प्रिंस वर्मा ने कहा कि सदर रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बहबुलिया गांव में दो बालिकाओं के मौत की सूचना मिली है। राजस्व टीम को गांव भेजा गया है। राजस्व और आपदा विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा की कार्यवाई की जायेगी।

bahraich news : कतर्नियाघाट में घायल बाघ की तलाश में लगाई गई तीन टीमें
Bahraich news: भूकंप के तेज झटको से हिल गई धरती,घरों से बाहर निकल आए लोग
Bahraich News: 60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर दबोचा

Post a Comment