Ballia: चौधरी चरण सुरहाताल पम्प नहर 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक बंद रहेगी
बलिया। जनपद में सिंचाई खंड प्रथम बलिया के नियंत्रणाधीन दोहरीघाट सहायक पम्प नहर प्रणाली एवं चौधरी चरण सुरहाताल पम्प नहर प्रणाली का संचालन 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक बंद रहेगी। उक्त अवधि में रबी 1431 फसली पूर्व नहरों में सिल्ट-सफाई का कार्य कराया जाएगा। यह जानकारी अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम चंद्र बहादुर पटेल ने दी है।
Post a Comment