24 C
en

Ballia News: टीडी कॉलेज बलिया ने दी गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी जी को दी स्वक्छांजली

 
आज गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर भारत सरकार के निर्देशानुसार "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत ""कार्यक्रम के अंतर्गत! श्री मुरली मनोहर टाऊन स्नातक महाविद्यालय बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना 'रोवर्स रेंजर्स एव NCC के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के छात्रों छात्राओं ने पूरे महाविद्यालय प्रांगण की सफाई कर महात्मा गांधी को स्वचंजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभ आरंभ प्राचार्य प्रो रविन्द्र नाथ मिश्र ने झाड़ू लगाकर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया प्राचार्य ने स्वाम सेवक को /सेविकाओं को संबोधित करते हुए स्वछंजली कार्यक्रम के बारे में बताया इस अवसर पर जननायक यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डा० साहेब दूबे प्राध्यापक डा० संदीप पाण्डेय डा० रामकुमार डा० अनिल कुमार  प्रो० संजय सरोज डा० शिवनारायण यादव  डा० कौशल पाण्डेय जी  डा० सुनीता चौधरी ने स्वय सेवको सेविकाओं छात्रों एवम छात्राओं के साथ मिलकर पूरे महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे से 11बजे तक सफाई कार्य कर महात्मा गांधी को स्वक्छांजलि अर्पित की इस अवसर पर NCC एवम NSS एवम रोवर्स रेंजर्स के प्रभारी एवम अमित सिन्हा उपस्थित रहे। डा० शिव नारायण यादव कार्यक्रम अधिकारी  (राष्ट्रीय सेवा योजना ) श्री मु० म० टा०  स्नातक महाविद्यालय। बलिया
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment