24 C
en

Bahraich news : आमने-सामने हुई बाइक सवारो की भिड़ंत, दो लोग हुए घायल

 आमने-सामने हुई बाइक सवारो की भिड़ंत, दो लोग हुए घायल




थाना मोतीपुर अंतर्गत मटिहा मोड़ पर दखिनहन पुरवा के पास दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है।

     

मटिहा मोड़ से रामपुर धोबिया जाने वाले मार्ग पर दखिनहन पुरवा के निकट तेज गति से आ रही दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने हुई जबरदस्त  टक्कर के कारण दोनों मोटरसाइकिल चालक राकेश पुत्र राम केवल उम्र 20 वर्ष निवासी गायघाट थाना मोतीपुर तथा अयोध्या पुत्र मायाराम, उम्र 35 वर्ष निवासी गायघाट थाना मोतीपुर बुरी तरह से घायल हो गए। गायघाट बीट के पुलिस कर्मियों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा लाया गया। घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment