Bahraich news : बालिका के नही थे पिता,ग्राम प्रधान ने किया कन्यादान
बालिका
के नही थे पिता,ग्राम प्रधान ने किया कन्यादान
मिहीपुरवा, बहराइच
विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत मूर्तिहा के ग्राम प्रधान श्री प्रसाद गौतम द्वारा अनाथ, निराश्रित बच्ची का किया कन्यादान पिछले वर्ष बड़ी बहन पिंकी पुत्री स्वर्गीय हरिओम का ग्राम प्रधान ने विवाह करवाया था पूर्व की ही भांति इस वर्ष छोटी बहन रिंकी पुत्री स्वर्गीय हरिओम का विवाह करवाया ग्राम प्रधान श्री प्रसाद गौतम ने बताया कि पिंकी व रिंकी के माता-पिता विगत वर्ष मृत्यु हो जाने के कारण दोनों बहने निराश्रित हो गई थी इनके आजीविका का कोई भी साधन नहीं था गरीबी में पल बढ़कर बड़ी हो गई जब विवाह योग्य हुई तो कोई भी इन्हें सहारा नही दे रहा था ग्राम प्रधान होने के नाते गांव की दोनों बेटियों का मेरे द्वारा व गांव के सहयोग से बेटियों का कन्यादान कर उन्हें आशीर्वाद देकर माता पिता की हैसियत से विदा कर दिया गया । क्षेत्र में ग्राम प्रधान द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य की चर्चाएं हो रही हैं समाज मे हम सबका यही दायित्व बनता है इस प्रकार यदि कहीं कोई अनाथ हों तो उनका सहयोग कर पुनीत कार्य करें इससे बड़ा कोई कार्य नही हो सकता।
Post a Comment