24 C
en

Bahraich news : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गड्ढा मुक्त अभियान का बन रहा मजाक ठेकेदार मिट्टी पर ही तारकोल डाल कर रहे पेंटिंग

 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गड्ढा मुक्त अभियान का बन रहा मजाक




ठेकेदार मिट्टी पर ही तारकोल डाल कर रहे पेंटिंग










मिहींपुरवा(बहराइच): 15 नवंबर  नजदीक आते ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करन के अभियान मे ठेकेदारो  द्वारा मानक विहीन निर्माण कार्य का खेल शुरू हो गया है । ग्रामीण अंचलों में सड़कों में हुई गड्ढ़ों में कही गिट्टी तो कही मिट्टी भरकर ऊपर से तारकोल डालकर पेंटिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा के समीप स्थित अति पिछड़े ग्राम घूमनभारु में खराब सड़कों का लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान के तहत मरम्मती कारण किया जा रहा है । लेकिन जिम्मेदारों के समुचित देखरेख के अभाव में भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा सड़कों के गड्ढ़ों में कहीं गिट्टी के साथ मिट्टी तो कहीं मिट्टी भरकर ऊपर से ऊपर से तरकोल डालकर पेंटिंग की जा रही है । खराब सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की योजना पर जिम्मेदार पानी फेर रहे हैं । सड़कों को मिट्टी भरकर गड्ढा मुक्त किया जा रहा है । कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के बीच से होकर गुजरे एनएच 730 एच को जंगल के बीच खड़ंजा मार्ग तथा जंगल के बाहर बने घूमनभारू संपर्क मार्ग पर चल रहे गड्ढा मुक्त अभियान के तहत खराब सड़क का मरम्मती करण का कार्य मानक विहीन किया जा रहा है । घूमनभारू निवासी शिवकुमार, महेन्द्र कुमार ,रवीन्द्र वर्मा ,पारसनाथ आदि ने बताया कि जब इस पर कार्य कर रहे मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें ऐसा ही करने का आदेश है । स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदारों की मिली भगत से या अनदेखी के कारण ही भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा मानक भी हम कार्य कराया जा रहा है। यदि इसी प्रकार से कार्य कराया गया तो क्षेत्रीय ग्रामीण को कुछ दिन ही गड्ढा मुक्त सड़क का लाभ मिलेगा । मानक विहीन बनी सड़क चंद दिनों में ही खराब हो जाएगी और ग्रामीणों को पुनः गड्ढा युक्त रास्तों से ही गुजरने को मजबूर होना पड़ेगा ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment