24 C
en

Bahraich news : गरीब बस्ती में दिये जलाया, मनायी दीपावली

 गरीब बस्ती में दिये जलाया, मनायी दीपावली








मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा आर्दश नगर पंचायत में'दिवाली दिल से, आओ मिलकर मनाओ खुशियां' की थीम पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी युवा नेता आलोक जिंदल की नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र मद्धेशिया के द्वारा बस्ती की सबसे गरीब परिवार व बुजुर्ग एवं सबसे छोटे बच्चे के साथ दीपावली मनाएं । दरअसल झोपड़ पट्टी में जाकर गरीबों को दी बधाई, बोले- दीपावली का यह त्यौहार खुशियों का त्यौहार है । मिहींपुरवा आर्दश नगर पंचायत में शुभ दीपावली के शुभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल और नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया जी के साथ अपने विधानसभा और नगर पंचायत के जरही मे घसीटे लोधी उर्फ आज़ाद और गुलाल पूर्व में रमेश गौतम के घर दीप जलाकर जरूरतमंद लोगों के बीच नमकीन, मिठाई, पटाखे भेट कर धूमधाम से दीपावली का त्यौहार मनाया जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता रामादल मौर्य, रामनरेश पासवान, अमित वाल्मीकि, दिनेश रावत, रामू वर्मा, शोभाराम वर्मा, राजू पासवान इत्यादि उपस्थित थे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment