24 C
en

Bahraich news : अज्ञात कारणों से लगी आग, गरीब का आशियाना जलकर खाक

Bahraich  news : अज्ञात कारणों से लगी आग, गरीब व्यक्ति का आशियाना जलकर खाक







मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा  तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरगिट्टी में मंगलवार दोपहर में एक ग्रामीण के मकान में आग लग गई । आग लगने से घर में रखा सबकुछ जलकर राख हो गया है । राजस्व निरीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है । प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत गिरगिट्टी के मजरा ठोकरपुरवा निवासी बिरजू पुत्र बाबू लाल के फूस के मकान में मंगलवार को अग्यात कारणों से आग लग गई । परिवार के लोगों व ग्रामीणो ने कड़ी मस्कट से आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । वीजा निकालने में घर में रखा कपड़ा बर्तन अनाज सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । ग्राम प्रधान मोती लाल ने अग्निकांड की सूचना फोन द्वारा तहसील प्रशासन को दी । राजस्व निरीक्षक राम मनोहर ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मुआयना किया । उन्होंने बताया कि तहसील को रिपोर्ट भेज दी गई है यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को आहतुक सहायता दी जाएगी ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment