Ballia News: जे एन सी यू में एम एस सी एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर का प्रथम बैच का कोर्स पूर्ण
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और कुलसचिव एस o एलo पाल के मार्गदर्शन में एम एस सी एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर सत्र 2021-2023 के छात्रों का दिनाक 09/11/2023 को थीसिस रिसर्च वर्क मौखिकी वाह्य परीक्षक प्रोफेसर दिवाकर सिंह
के देख रेख में परीक्षा संपन्न हुआ । पंजीकृत 19 छात्रों में से 18 छात्रों ने मौखकी में भाग लिया । पाठ्यक्रम संचालन के समय छात्र आदित्य सिंह का (कृषि विभाग) में, विनय सिंह (थल सेना) , विकासचंद यादव का (त्रिमूर्ति प्लांट साइंस )का चयन हुआ , शशांक सिंह का चयन हुआ।
कृषि उधान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान समय मे कृषि के क्षेत्र में छात्रों को करियर बनाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है ।इससे छात्र विभिन्न पदों पर आसीन हो सकते हैं ,जैसे की जिला उद्यान अधिकारी , कृषि विज्ञान केन्द्रों में सहायक वैज्ञानिक के रूप में ,कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के रूप में तथा अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियां मैं मार्केटिंग ऑफिसर की जॉब तथा उन प्राइवेट कंपनियों में रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड में रिसर्चर की जॉब भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
कृषि प्रभारी डा. लाल विजय सिंह ने बताया कि यह बलिया जनपद में संचालित इकलौता पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है । जो विश्वविद्यालय में संचालित होता है जिसमे की बलिया से लेकर बिहार तक के छात्र पढ़ते हैं और इस पाठ्यक्रम का पहला बैच निकल रहा है। इस अवसर पर वाह्य परीक्षक को शिक्षकों और छात्रों द्वारा अंगवस्त्रम और राम दरबार स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Post a Comment