Ballia News: जे एन सी यू में पंचम दीक्षान्त समारोह के मेडलिस्ट छात्रों से मांगा गया आपत्ति
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसo एल o पाल ने बताया कि दिनांकः 26 नवम्बर, 2023 को आयोजित होने वाला विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षान्त समारोह में सत्र 2022-23 में पाठ्यक्रम/विषयवार सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टाॅप-10 विद्यार्थियों एवं तद्नुसार निर्मित गोल्ड मेडलिस्ट छात्र/छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jncu.ac.in पर अपलोड कर दी गयी है। उपरोक्त दोनों सूचियों पर यदि किसी विद्यार्थी को कोई आपत्ति है, तो वह अपना आवेदन पत्र सुसंगत प्रमाण सहित दिनांकः 13 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक दशा में विश्वविद्यालय के ई-मेलjncuballia@gmail.com पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उसके पश्चात् प्राप्त होने वाला कोई आवेदन पत्र/शिकायती पत्र स्वीकार्य नहीं होगा और सूचियों को अन्तिम रूप दे दिया जायेगा।
कुलसचिव ने बताया कि संलग्न सूचियों में नियमानुसार केवल नियमित छात्र/छात्राओं को ही सम्मिलित किया गया है। इसमें बैक पेपर/श्रेणी सुधार/भूतपूर्व छात्र/छात्राएँ सम्मिलित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रकाशित सूची में एम0एस-सी (कृषि)-हार्टीकल्चर, एम0एस-सी0 (कृषि)-कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान तथा एम0एस-सी0 (कृषि)-अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन पाठ्यक्रमों की सूची सम्मिलित नहीं है, जिसे शीघ्र ही विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।
Post a Comment