Ballia News: दूसरे दिन भी आमरण अनशन बैठा परिवार, पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट तो पैर छूकर बोला धन्यवाद
खबर बलिया के जिला अधिकारी कार्यालय परिसरसे है जहां सरकारी छुट्टी होने के बावजूद सिटी मजिस्ट्रेट फरियादी के पास पहुंचे। हम आपको बताते चले कि आमरण अनशन पर कल से ही दिव्यांग मंगल अपने पूरे परिवार और बच्चों सहित बैठा हुआ था। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया था कि मेरे मकान पर भू माफिया सुनील सिंह के द्वारा जबरन तोड़फोड़ के साथ ही कब्ज़ा भी किया जा रहा है। परिवार ने सहतवार थाने पर भू माफिया सुनील सिंह के पक्ष में होने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। साथ ही साथ निष्पक्ष जांच कर न्याय का भरोसा दिलाया। जमीनी विवाद से जुड़ा यह मामला सतवार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 पूर्वी कुआं के पास का है। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट से न्याय का आश्वासन मिलने पर उनका पैर छूकर धन्यवाद दिया।
Post a Comment