24 C
en

आर0सी0सी0 पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलों का हुआ समापन

 


बस्ती: आज  आर. सी. सी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल समापन समारोह का आयोजन हुआ। मैनेजर श्री शैलेश चौधरी तथा स्कूल इंचार्ज श्री विजय प्रकाश चौधरी ने सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेल का आयोजन 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर के बीच सम्पन्न हुआ था। सर्वप्रथम के. जी. सेक्शन के बच्चों के पुरस्कृत किया गया। जिसमें जैनब, जिया, अवनतिका, जैद, आदि बच्चों को गोल्ड मेडल व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कक्षा प्रथम से तृतीय के बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वेश , प्रखऱ पटेल, आदित्य , पारूल, अनुज, क्रिशना पटेल, आस्था , प्रतीक मौर्या , आर्यन चौधरी, आदि बच्चों को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया।


इसके उपरान्त सभी हाउस के बच्चों को स्टेज पर बुलाकर मैनेजर के द्वारा मेडल व सर्टीफिकेट दिया गया। ब्लू हाउस 16 गोल्ड मेडल के साथ चैम्पियन रहा तथा रेड हाउस 14 गोल्ड मेडल के साथ रनरअप रहा। इस मौके पर ब्लू हाउस से चन्द्रभान चौधरी , सी.एम. त्रिपाठी, तथा रेड हाउस से अमृत नाथ शर्मा, प्रियंका चौधरी, येलो हाउस से मनीष कुमार, के.डी. सर तथा ग्रीन हाउस से अरविन्दर सर , हरि ओम सर इत्यादि लोगों का विशेष योगदान रहा। सृष्टि , सौरभ , साक्षी , आन्नद , आदित्य , रिशभ, आरध्या, जिया, कायनात, अंकिता, आर्पित, शिद्रा, हर्ष, आस्था, रिचा, वेदांश, महिमा, अवनीश, चन्दन, राहिल, रोहित,मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment