24 C
en

महेश प्रताप श्रीवास्तव को मिलेगा ‘जनकवि कैलाश गौतम साहित्य सरोकार सम्मान’



बस्ती। बस्ती जनपद के मुड़सरा गांव निवासी कवि एवं नगर पंचायत डासना (गाजियाबाद) के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव को आगामी राष्ट्रीय काव्य कुंभ–2025 में “जनकवि कैलाश गौतम साहित्य सरोकार सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।


राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था कैलाश गौतम सृजन संस्थान के अध्यक्ष श्लेष गौतम ने बताया कि संस्था की पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर 2025 को प्रयागराज में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय काव्य कुंभ में महेश प्रताप श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।


महेश प्रताप श्रीवास्तव अपनी साहित्यिक रचनाओं और सक्रियता से बस्ती जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं। उनका चयन साहित्य जगत के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/