तीसरे हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट - डीए वी रोहिणी अकैडमी ने टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत
तीसरे हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट - डीए वी रोहिणी अकैडमी ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की ।
आयुष्मान सैनी की नाबाद शतिकिये पारी और चिराग़ की शानदार बलेबाज़ी के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत डीए वी रोहिणी अकैडमी ने इन्द्रेपरस्थ क्रिकेट अकैडमी को 8 विकेट से पराजित कर तीसरे हरी बल्लभ शर्मा मेमेरिअल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना ग्रुप का लीग मुकाबला जीत लिया ।पहले खेलते हुए इन्द्रेपरस्थ क्रिकेट अकैडमी कि team ने निर्धारित 47.5 ओवर में 10 विकेट पर 253 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।जबाब में डीए वी रोहिणी अकैडमी की टीम ने यह लक्ष्य 37.4 ओवर में 254 रन दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया ।
स्कोर डिटेल
इंद्रप्रस्थ क्रिकेट अकैडमी - इशांत शर्मा- 34 रन, आर्यन कपूर - 115 रन, साकिब- 2 विकेट, गूअन सैनी - 2 विकेट ,आयुष्मान सैनी - 5 विकेट ।
डीए वी रोहिणी अकैडमी - आयुष्मान सैनी- 104 नोट आउट रन, जीएस- 27 रन, आयुष्मान सैनी - 28 रन, चिराग -50 रन, अर्चित- 1 विकेट । KRAGBUZZ मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आयुष्मान सैनी को टूर्नामेंट के सैक्ट्री प्रशान्त शर्मा ने परदान किया ।


Post a Comment