24 C
en

मानवाधिकार की रक्षा के लिए अधिकारों से अधिक कर्तव्यों पर जोर देना आवश्यक – अपर जिला जज अनिल कुमार



बस्ती। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से जे पी लान निकट जिला अस्पताल परिसर स्थित एक हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला जज अनिल कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला जज अनिल कुमार ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा तभी संभव है जब लोग अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति भी उतने ही सजग हों। उन्होंने कहा कि आज समाज अपने अधिकारों के प्रति तो जागरूक है, लेकिन कर्तव्यों के मामले में कहीं न कहीं उदासीनता दिखती है, यही कारण है कि मानवाधिकारों की रक्षा को लेकर अभियान चलाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

विशिष्ट अतिथि व को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने धर्मग्रंथों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे शास्त्र सामाजिक समरसता बनाए रखने और सभी के अधिकारों की रक्षा करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने लोगों से अपनी आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों से सीख लेने की अपील की।

अध्यक्ष डॉ. कुलदीप मिश्र ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

पूर्व आईएफएस अधिकारी अभय नारायण त्रिपाठी ने मानवाधिकारों की रक्षा पर अपने अनुभव साझा करते हुए विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, निरीक्षक डॉ. शालिनी सिंह महिला थाना, कुंवर ऐश्वर्या राज सिंह, मजिस्ट्रेट नवीन पांडे, जगदीश्वर प्रसाद  सिंह (ओमजी), डॉ. बी.के. वर्मा, डॉ. आलोक रंजन वर्मा, रोली सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, राकेश गिरि, राघवेंद्र सिंह,प्रमोद ओझा, दुर्गेश ओझा,  सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।

प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंदधर द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में हरिशंकर पांडेय, अनिल त्रिपाठी, डॉ. अरविंद मिश्र,  सुभाष त्रिपाठी, पंडित मुन्ना शास्त्री जिला उपाध्यक्ष, शैलेंद्र विक्रम सिंह भाजपा नेता, शैलेश श्रीवास्तव संतोष पांडे,नितिन चौबे 

चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. शिवा, डॉ. अनीता चौधरी, डॉ. बी.के. वर्मा, डॉ. नीरज यादव, विजय कुमार द्विवेदी, राकेश दुबे,डा रंजू कनौजिया महिला जिला अस्पताल को सम्मान मिला।

सुरक्षा के क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह, विश्वनाथ पांडे, पुनीत ओझा, रजनीश मिश्रा, गौरव जयसवाल दीपक पाण्डेय, सज्जन यादवआदि को सम्मानित किया गया।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/