तीसरे हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट - डीए वी रोहिणी अकैडमी ने जीता अपना मैच
डेस्क: आयुष्मान सैनी की नाबाद शतिकिये पारी की बदौलत डीए वी रोहिणी अकैडमी ने एयरलाइनर क्रिकेट अकैडमी को 6 विकेट से पराजित कर तीसरे हरी बल्लभ शर्मा मेमेरिअल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना ग्रुप का दूसरा लीग मुकाबला जीत लिया ।पहले खेलते हुए एयरलाइनर क्रिकेट अकैडमी कि टीम ने निर्धारित 44.2 ओवर में 10 विकेट पर 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।जबाब में डीए वी रोहिणी अकैडमी की टीम ने यह लक्ष्य 22.4 ओवर में 177 रन चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया । मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
आयुष्मान सैनी
मैच का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज -आयुष्मान सैनी
मैच का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज -उत्कर्ष
मैच का सर्वश्रेष्ठ जुझारू खिलाड़ी -शौर्य
मैच में सर्वोच्च विकेट -अभिनव
एयरलाइनर क्रिकेट अकैडमी - शौर्य रावत - 28 रन, आसिफ ख़ान - 37 रन, अभिनव मिश्रा - 3 विकेट ।
डीए वी रोहिणी अकैडमी - आयुष्मान सैनी- 101 नोट आउट रन, आयुष्मान सैनी - 41 रन, उत्कर्ष - 2 विकेट । KRAGBUZZ मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आयुष्मान सैनी को टूर्नामेंट के सैक्ट्री प्रशान्त शर्मा ने परदान किया।


Post a Comment