24 C
en

तीसरे हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट - विवेक क्रिकेट अकैडमी ने टूर्नामेंट में हासिल की अपनी पहली जीत



डेस्क: शोएब ख़ान की नाबाद दोहरे शतक और प्रीतिश की शतकीय पारी की बदौलत  विवेक क्रिकेट अकैडमी ने दिल्ली क्रिकेट हब को 99 रनों से पराजित कर तीसरे हरी बल्लभ शर्मा मेमेरिअल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना ग्रुप का पहला लीग मुकाबला जीत लिया ।पहले खेलते हुए विवेक क्रिकेट अकैडमी कि टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।जबाब में  दिल्ली क्रिकेट हब की टीम यह लक्ष्य 40.1 ओवर में 291 रन 10 विकेट खोकर ही बना पाई ।


विवेक क्रिकेट अकैडमी - शोएब ख़ान - 214 रन नॉटआउट,प्रीतिश - 128 रन, अबीर- 1 विकेट, संदीप- 1 wicket 

दिल्ली क्रिकेट हब - अबीर चवाला - 52 रन, संदीप सऊद - 52 रन, अली - 2 विकेट, विवान सिंह- 2 विकेट । KRAGBUZZ मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शोएब ख़ान को   टूर्नामेंट के सैक्ट्री प्रशान्त शर्मा ने परदान किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/