23 दिसम्बर से शुरू होगा राजन इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता
बस्ती। जनपद के प्रतिष्ठित संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी पचपेडिया में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 23 दिसंबर से किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता के भव्य समारोह को लेकर एमडी राकेश चतुर्वेदी एवं प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के निर्देशन एव कार्यकारी निदेहक संजीव पाण्डेय के संयोजन में 23 -24 दिसंबर को होना सुनिश्चित हुआ है।
एकेडमी के एमडी व पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान खिलाड़ी छात्रों के लिए हर संसाधन मुहैया कराएगा जिससे उन्हें मंजिल पाने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है। इससे आपसी भाईचारा और मेल मिलाप भी बढ़ता है। छात्रों का भविष्य संवारने में पढ़ाई के साथ ही खेल का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, क्रिकेट, बैडमिंटन, साईकल रेस, स्लो साइकिल रेस,वाल बैलेन्स सहित कई प्रकार के इवेंट का आयोजन होगा।
एकेडमी के प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने मीडिया से बात चीत के दौरान बताया खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर प्रबन्ध तंत्र के तरफ से जो गाइड लाइन जारी किया गया है उसके तहत प्लेबे से लेकर 12 वी तक के छात्र-छात्राए प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा बच्चों का बेहतर प्रदर्शन होगा।
एकेडमी के एमडी व पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान खिलाड़ी छात्रों के लिए हर संसाधन मुहैया कराएगा जिससे उन्हें मंजिल पाने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है। इससे आपसी भाईचारा और मेल मिलाप भी बढ़ता है। छात्रों का भविष्य संवारने में पढ़ाई के साथ ही खेल का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि इसबार आयोजित होने वाले वार्षिक खेलकूद महोत्सव में सीनियर, जूनियर,सव जूनियर एवं किड्स चार ग्रुप में खेलकूद महोत्सव होगा। प्लेवे से यूकेजी के लिए 6गेम्स,1से 4तक9 गेम्स,इंडिविजुअल में 4 गेम्स,जूनियर में3,सीनियर में6 गेम्स शामिल किया गया। जिनका अभ्यास 15 दिसम्बर से शुरू कराया जाएगा। साथ ही जिन छात्र-छात्राओं को खेल महोत्सव में प्रतिभाग करना है वह अपने कक्षा अध्यपको से सम्पर्क करके अपना नामांकन करा सकते है।
प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि बहुत ही कम समय मे राजन इंटरनेशनल एकेडमी ने शानदार सफलता अर्जित की है इसके लिए अभिभावकों का भरोसा हमे काफी बल देता है हम शैक्षणिक विकास के साथ बच्चों के मानसिक एवं वौद्धिक विकास को लेकर भी सजग है। साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विद्यालय परिवार बचनबद्ध है। इस दिशा में निरंतर अभिभावकों से फीडबैक लिया जाता है बेहतर शिक्षक एवं बेहतर तकनीक के माध्यम से नौनिहालो का भविष्य संवारने में विद्यालय संकल्पित है।
Post a Comment