Bahraich
Bahraich news : मुख्य मार्ग पर मौजूद है बड़े-बड़े गड्ढे , जान जोखिम में डालकर सफर करते राहगीर
मुख्य मार्ग पर मौजूद है बड़े-बड़े गड्ढे ,
जान जोखिम में डालकर सफर करते राहगीर
नवाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरनिया से ग्राम पंचायत रामपुर हुसैन बख्श को जोड़ने वाले लगभग पांच किमी. लंबे मार्ग का निर्माण दो दशक पूर्व करवाया गया था। ग्रामीण अमीर अली, हसन, शमसुद्दीन, मंसाराम, नफीस अहमद व अन्य ने बताया कि चरदा सीएचसी से खैरनिया होते हुए नारायनापुर, रामपुर हुसैन बक्श, लक्ष्मणपुर तक का मार्ग लगभग पांच साल से जर्जर है। निर्माण हो तो 50 हजार की आबादी को सहूलियत होगी।
वहीं, नानपारा तहसील में साधुवापुर-गोकुलपुर जाने वाला मार्ग बरसात के दिनों में जगह-जगह से कट गया है। इस मार्ग पर बस्तीपुरवा, तेलियनपूरवा, मथुरा, गोकुलपुर, ललुही, पठार कला आदि गांवों के हजारों लाेग आवागमन करते हैं।
Via
Bahraich
Post a Comment