24 C
en

Bahraich news: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद गांव में दो थानों की पुलिसतैनात, एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

 Bahraich news: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद  गांव में दो थानों की पुलिसतैनात, एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा




बहराइच जिले के नौशहरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर बीते सप्ताह मारपीट हो गई थी। जिसमें छह लोग घायल हुए थे। एक घायल की सोमवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। शाम को शव पहुंचने पर कोहराम मच गया। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से दो थानों की पुलिस तैनात है।


बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौशहरा निवासी सुमिरन और महादेव प्रसाद के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद में छह दिन पूर्व दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे। मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग आठ लोग घायल हुए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। महादेव  पक्ष से उनके पुत्र आशीष मिश्रा (40) को गंभीर चोट लगी थी


जिला अस्पताल से घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया था। सोमवार को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शाम को शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी प्रशांत वर्मा,सीओ कैसरगंज कमलेश सिंह ने गांव पहुंचकर मृतक के पिता महादेव से मुलाकात किया। न्याय दिलाने की बात कही। 


इस दौरान गांव में सुरक्षा की दृष्टि से फखरपुर व बौंडी की भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रही है। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि मारपीट की धाराओं को गैर इरादतन हत्या में तरमीम किया जायेगा। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment