Bahraich news: अहाते में मौजूद पालतू मवेशी पर हिंसक जानवर ने किया हमला,हुई मौत
अहाते में मौजूद पालतू मवेशी पर हिंसक जानवर ने किया हमला,हुई मौत
बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के जागापुरवा राणा फॉर्म मटेही गांव निवासी असगर की पालतू मवेशी भैंस आते में बंधी थी तभी एक हिंसक जानवर ने उस पर हमला बोलकर अपना निवाला बना लिया
वन क्षेत्राधिकारी तारा शंकर यादव मौके पर वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को बाघ और तेंदुए के हमले के प्रति जागरूक किया
वहीं ग्राम पंचायत कारीकोट के आजमगढ़ पुरवा गांव में भी तेंदुए ने हमला कर रंभा के पालतू मवेशी बकरी को अपना निवाला बना लिया जिससे ग्रामीण दहशत में है
Post a Comment