Bahraich
Bahraich news : घर में घुसा हिरण वन विभाग में पकड़ा
घर में घुसा हिरण वन विभाग में पकड़ा
बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में एक घर में शुक्रवार को अचानक एक हिरण घुस गया और उछल-कूद करने लगा ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डीहवा के धर्मेंद्र कुमार मौर्य शुक्रवार के शाम परिजनों के साथ घर पर बैठे थे इसी दौरान एक हिरण घर के अंदर घुसा गया और पूरे घर में दौड़ भाग करने लगा घर में अचानक एक हिरण को देखकर परिवार के लोग हड़बड़ा गए ग्रामीणों की मदद से धर्मेंद्र ने किसी तरीके से हिरण पर काबू पाया और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी सूचना पर पहुंचे बंद करने ऋषि यादव ने हिरण को रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ दिया है
Via
Bahraich
Post a Comment