24 C
en

पंडित देवस्य मिश्र से जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे


 जानिए 3 दिसंबर का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आपके भाग्य के चमकते सितारें 


संपर्क करें #ज्योतिष केंद्र # ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली #परामर्श और उपाय जानने हेतु।

 #पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

             सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000


राशिफल-

मेष - बहुत बचकर पार करें। आपके अष्‍टम भाव में ग्रहों का जमावड़ा लगा है। सूर्य, चंद्रमा, केतु, बुध। संतान, प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में बहुत सावधानी बरतें। व्‍यापार सही चलता रहेगा। कोई नई शुरुआत न करें। थोड़ा बचकर पार करें। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।


वृषभ - जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे लेकिन जैसा चल रहा है चलने दें। कोई नई शुरुआत न करें। नौकरी-चाकरी में थोड़ा रिस्‍क रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।


मिथुन - शत्रुओं का समाधान हो जाएगा। राह के रोड़े हट जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।


कर्क - महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक दें। मन व्‍याकुल रहेगा। प्रेम में उलझें रहेंगे। तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। बचकर पार करें। बजरंग बली की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें।


सिंह - घरेलू सुख बाधित है। गृहकलह, तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में समस्‍या आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। सूर्यदेव को जल दें। पीली वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या - पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा। बस नाक-कान-गला की थोड़ी समस्‍या हो सकती है। प्रेम और व्‍यापार आपका बहुत सही दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करें। लाल वस्‍तु का दान करें।


तुला - सोच-समझकर निवेश करें। पैसे फंस सकते हैं आपके। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। मुख या नेत्र रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बिल्‍कुल ठीक रहेगी। लाल वस्‍तु का दान करें।


वृश्चिक - स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। उर्जा के स्‍तर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बहुत रिस्‍क न लीजिएगा। प्रेम और व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।


धनु - व्‍यापार में समस्‍या हो सकती है। साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। सरकारी तंत्र से न उलझें। बच्‍चों और प्रेम का साथ रहेगा। व्‍यापार चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।


मकर - आय में आशातीत सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम और संतान में थोड़ी दूरी रहेगी लेकिन प्रेम रहेगा। बाकी सारी चीजें ठीक दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ - व्‍यापारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी में हार का कुअवसर मिल सकता है। सीने में विकार हो सकता है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। गणेश जी की अराधना करते रहें।


मीन - स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। अपमानित होने का भय रहेगा। यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम और संतान मध्‍यम दिख रहे हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा हो सकता है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment