24 C
en

Bahraich news : पशु क्रूरता में नगर पंचायत की संलिप्तता को लेकर बजरंग सेना ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

 Bahraich news : पशु क्रूरता में नगर पंचायत की संलिप्तता को लेकर बजरंग सेना ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन




बहराइच जनपद के परवानी गौडी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से पशुओं की खरीद फरोख्त होती है। इसके बाद मवेशियों को काटा जाता है। इसको लेकर बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 परवानी बाजार के अंतर्गत लग रही साप्ताहिक पशु बाजार में ट्रकों में ठूंस कर दुधारू गाय एवं भैंस को भरकर मांस बिक्री के लिए वधशालाओं में ले जाया रहा है।


इस पर रोक लगाने के लिए बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष हेमंत वर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका चौधरी को अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। सभी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि नगर पंचायत प्रशासन की संलिप्तता है। जिसमें मवेशियों की खरीद फरोख्त कर उसका वध किया जाता है।



ज्ञापन देते समय मौजूद थानाध्यक्ष मोतीपुर ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।पुलिस प्रशासन की तरफ से आपकी हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर बजरंग सेना के जिला महामंत्री नीरज मिश्रा,जिला संयोजक बासु  मद्धेशिया,संगठन मंत्री कन्हैया लाल,समरसता प्रमुख अशोक कुमार ब्लॉक महामंत्री अंकित कुमार,नगर महामंत्री शिव प्रकाश समेत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment