24 C
en

Bahraich news: कतर्नियाघाट में सेलानियों के सामने आई बाघिन,बाघिन को देख रामांचित हुए लखनऊ के सैलानी

 कतर्नियाघाट में सेलानियों के सामने आई बाघिन,बाघिन को देख रामांचित हुए लखनऊ के सैलानी




लखनऊ के आलमबाग निवासी प्रकाश श्रीवास्तव अपने परिवार संग मंगलवार को कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमांनी के साथ कतर्नियाघाट में भ्रमण करने आए थे जंगल में एक स्थान पर अनेक  चीतल और हिरणों की आवाज आ रही थी इस दौरान क्लब अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने सबको सावधान किया नेचर गाइड ने जिप्सी रुकवा दी और सभी लोग इंतजार करने लगे थोड़ी देर इंतजार करने के पश्चात सबके सामने एक मादा बाघिन खड़ी थी कुछ देर  जिप्सी के सामने खड़े रहने के पश्चात मादा बाघिन जंगल में चली गई इस दौरान क्लब अध्यक्ष ने बाघिन के चित्र को अपने कमरे में कैद कर लिया

 वहीं इस दौरान लखनऊ के सैलानी बाघिन को देखकर रोमांचित हो गए

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment