Bahraich news : ठंडी का ऐसा कहर की लकड़ी के लिए पड़ गई लूट
Bahraich news : ठंडी का ऐसा कहर की लकड़ी के लिए पड़ गई लूट
नगर पालिका परिषद बहराइच की ओर से रामलीला मैदान में अलाव के लिए लकड़ी डंप कराई गई है। बीते दो दिन से लकड़ी चोरी हो रही थी। शुक्रवार सुबह सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोग लकड़ी लेकर जाने लगे। इसकी सूचना अधिशाषी अधिकारी ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लकड़ी बरामद कर ली है।
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का सब्र का बांध टूटता रहा है। इसके लिए लोग अब नगर पालिका का लकड़ी भी चोरी करने लगे हैं। नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि शहर के मोहल्ला बशीरगंज में स्थित रामलीला मैदान में अलाव के लिए लकड़ी डंप करवाया गया है। यहीं से विभिन्न मोहल्लों में लकड़ी पहुंचाई जाती है। लेकिन दो दिन से लकड़ी चोरी की जा रही थी, जिस पर नगर पालिका के कर्मचारियों को शुक्रवार सुबह नजर रखने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह सैकड़ो की संख्या में शहर के लोग अपने-अपने साधन से रामलीला मैदान पहुंच गया और सभी लकड़ी लेकर चले गए कुछ लोग लकड़ी ले जाते हुए मिले। जिस पर सीओ सिटी राजीव सिसोदिया को ईओ ने घटना से अवगत कराया। कोतवाली नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई कोतवाली नगर के पुलिस ने छापा मारते हुए कुछ लकड़ी बरामद कर लिया है। उसे नगरपालिका के सुपुर्द कर दिया है। मालूम हो कि पूर्व में ही लकड़ी गीला देने के मामले में नोटिस जारी किया जा चुका है। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के लोग हैं, इसलिए इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन लकड़ी चोरी करना गलत बात है।
Post a Comment